विजय भारद्वाज अग्निपथ TODAY संपादक
◆ थाना कोसीर पुलिस हायर सेकण्डरी स्कूल भांठागांव शिक्षकों के साथ मिलकर नया कानून ,यातायात नियम ,साईबर फ्रॉड,महिला,बच्चों संबंधी अपराध अन्य के बारे में जानकारी दिया गया ।
दिनांक 12.09.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश्वर चंदेल ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारंगढ श्रीमती स्नेहिल साहू ,श्री अविनाश मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सारंगढ के कुशल मार्गदर्शन पर थाना कोसीर पुलिस स्टाफ द्वारा हायर सेकण्डरी स्कूल भांठागांव जाकर शिक्षकों के साथ मिलकर स्कूल के बच्चों को नया कानून भारतीय न्याय संहिता ,यातायात ,साईबर फ्रॉड ,महिला बच्चों संबंधी अपराध एवं अवैध शराब ,जुआ ,सटटा जैसे समाजिक बुराईयों में संलिप्त होने से समाज में होने वाले दुष्प्रभाव के कारण अपराध घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है इससे छोटे छोटे बच्चों ,युवाओं व महिलाओं पर दुष्प्रभाव पडता है गांव के लोग ट्रेक्टर ट्राली ,पीकप खुले वाहन में बैठकर कहीं जाते हैं जिससे अप्रिय घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है के बारे में जानकारी दिया गया ।सम्पूर्ण कार्यक्रम में थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी ,प्रआर सुशील यादव, विरेन्द्र सिंह ठाकुर, मप्रआर अंजना मिंज तथा हायर सेकण्डरी स्कूल भांठागांव प्राचार्य शिवप्रसाद भारती शिक्षकगण विजय प्रसाद महिलाने, विसेसर खरे, रामेश्वर जांगडे, गणेश चौहान ,श्यामकुमार पटेल, अनिल वर्मा, गंगाधर बैरागी, मधु महोविया, प्रियंका तिग्गा समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।