विजय भारद्वाज अग्निपथ TODAY
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 सितम्बर 2024/ कलेक्टर धर्मेश साहू के मार्गदर्शन तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के दिशा निर्देशन में नगर पंचायत बरमकेला में विद्यालय के छात्राओं द्वारा जागव वोटर” जाबो ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगरीय निकाय चुनाव में मतदाता को वोट के लिए निर्वाचन आयोग ने जाबो वोटर प्रोग्राम तैयार किया है। इसके तहत निकाय चुनाव में उपयोग आने वाली मतदाता सूची शुद्ध बने। साथ ही आम लोगों की सहभागिता बढ़ाने फोकस किया जा रहा है। छत्तासगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी नगर पालिकाओं तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के संदर्भ में त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण में आम नागरिकों की सहभागिता तथा मतदान प्रक्रिया को सरलता से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार की क्रियान्वित योजना के तहत प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप यह रैली किया गया। इस दौरान उपस्थित छात्राओं तथा नगर पंचायत बरमकेला के अधिकारी कर्मचारियों को निर्वाचन व मतदान के प्रति जागरूक रहने एवं अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने व अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रोत्साहित करने के लिए रैली के माध्यम लोगों मे जन जागरूकता लाया गया। इस रैली का उद्देश्य सभी परिवार के 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके सभी सदस्यों को मतदान करने हेतु प्रेरित करना है और निर्वाचनों में भय एवं लोभ से मुक्त होकर मतदान करने तथा प्रजातांत्रिक व्यवस्था में भागीदारी निभाते हुए अपने नैतिक दायित्व का पालन करना है, जो अन्य व्यक्तियों को प्रेरित करें। इस अवसर पर सीएमओ अनिल सोनवानी, दीपक विश्वकर्मा, मोहन लाल पटेल,प्रेमचंद पैकरा शिक्षक,दिनेश नायक सहित नगर पंचायत के स्टाफ उपस्थित थे।