साइबर क्राईम में पोलेश्वर बनज ने ली मास्टर ऑफ लॉ की डिग्री

लक्ष्मीनारायण लहरे की रिपोर्ट


सारंगढ़ । कोसीर अंचल से रायपुर कलिंगा विश्व विद्यालय में साइबर साइबर क्राईम पर कोसीर गांव के होनहार युवा पोलेश्वर कुमार बनज ने मास्टर ऑफ लॉ की डिग्री ली । एल एल बी की डिग्री रायगढ़ से लिए वही एल एल एम कलिंगा विश्व विद्यालय रायपुर पढ़ कर प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं । कोसीर अंचल में पहले युवा हैं जो साइबर क्राईम पर मास्टर ऑफ लॉ की पढ़ाई किए ।उनकी पढ़ाई का लाभ पूरे अंचल को मिलेगा । वे बचपन से ही होनहार रहे सरल सहज व्यक्तित्व के हैं । उनके मास्टर ऑफ लॉ को लेकर पूरे अंचल में चर्चा है उन्होंने अंचल को गौरवानित किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *