जिला हमने बनाया है हम ही उत्सव मनाएंगे -अरुण
स्थापना दिवस मानने से लेकर विकास कार्य के लिए शासन प्रशासन ने मुंदी आँख
सत्ता परिवर्तन के बाद नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के विकास कार्यों पर लगा ग्रहण
भाजपा पार्टी सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला को अभी भी नहीं कर पा रही स्वीकार शासन-प्रशासन ने विकास कार्यों से किया किनारा
सारंगढ़ । नगर के अग्रसेन भवन सभागार में सैकड़ो कांग्रेसियों की उपस्थिति में सारंगढ़ जिला के तृतीय वर्षगांठ मनाना गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलाईगढ़ विधानसभा की लाडली विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक पदमा घनश्याम मनहर , कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार, नगर के प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे , बरमकेला जनपद अध्यक्ष तारा अरुण शर्मा, डीडीसी अनिका विनोद भारद्वाज, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सूरज तिवारी नीतीश बंजारे अध्यक्ष नगर पंचायत सरसींवा,चंद्र कुमार नेताम उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़ रामनाथ सिदार उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारंगढ़, ताराचंद पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरमकेला, विष्णु चन्द्रा, राधेश्याम जयसवाल, दीपक टंडन कार्यकारिणी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस बिलाईगढ़ सरिता मल्होत्रा , सरिता गोपाल , संजय दुबे , पुरुषोत्तम साहू , अजय बंजारे , गनपत जांगड़े,पवन अग्रवाल ,प्रमोद मिश्रा , अशोक लैप्टी अग्रवाल , राजकमल अग्रवाल, शुभमबाजपेई,अभिषेक शर्मा के साथ ही साथ वरिष्ठ एवं कनिष्ठ नेताओं की गरिमा में उपस्थिति में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला का जन्मोत्सव मनाया गया ।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर समस्त अतिथियों का शुभम बाजपेई , राजकमल अग्रवाल की टीम ने किया पुष्प गुच्छ देकर आत्मीय स्वागत कियें । मंच संचालक राजकमल ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर ,छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर धूप दीप जलवा कार्यक्रम का श्रीगणेश करायें । इस तौर पर अशोका पब्लिक स्कूल छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई , मोना मॉडल स्कूल के छात्र एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा बेहतरीन सांस्कृतिक कार्य क्रम की प्रस्तुति दी। संबोधित करते हुए सूर्यकुमार तिवारी ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के इतिहास की जानकारी दी उन्होंने बताया कि – सारंगढ़ जिला आज की नहीं अपितु पांच दशक पूर्व की मांग है जिला मांग करने वाले बहुत सारे हमारे अग्रज जो आज हमारे बीच नहीं रहे उनके त्याग, तपस्या और जिला के लिए कर्तव्य परायणता की तारीफ आज भी की जाएगी । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा जिला की मांग पुरी की गई , जिसमें हमारी प्यारी विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े और सारंगढ़ जिला विकास समिति का महत्वपूर्ण हाथ रहा । कार्यक्रम को नपं अध्यक्ष श्री बंजारे जी सरसींवा के द्वारा संबोधित किया गया उन्होंने कहा कि सारंगढ़ जिला कांग्रेस की देन है जिसके कारण वर्तमान शासन और प्रशासन सारंगढ़ जिला के जन्मदिन को कोई तवज्जो न देकर अपनी काली करतूत को उजागर करते हुए दिखाई दे रहे हैं की वर्तमान सरकार जीत की कटनी और कटनी में अंतर है बतौर जिला के रूप में आज सारंगढ़ बिलाईगढ़ में भव्य कार्यक्रम शासन प्रशासन के द्वारा किया जाना था जो कलेक्टर से मुलाकात करने के बाद भी संभव न हो सका ।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि- जिला हमने बनाया है और हम ही उत्सव मनाएंगे । शासन जहां – जहां कांग्रेस विधायक और कांग्रेस अध्यक्ष पद पर काबिज है वहां कोई भी विकास और प्रगति के कार्य नहीं होने दे रहा है । सारंगढ़ में ही 15 करोड़ रुपए का गौरव पथ जो सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी वापस चली गई । वे क्या जानेंगे कि- सारंगढ़ जिला बनाने के लिए हमने कैसे- कैसे स्थिति और परिस्थिति को झेला था । यहां तक की 1998 में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष परसराम भारद्वाज, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन दिग्विजय सिंह, मुख्य सचिव शरदचंद्र बेहार की अर्थी तक उठाए थे उसके बाद भी सारंगढ़ जिला नहीं बना अपितु 39 लोगों के खिलाफ एफआईआर हुआ।2005 तक न्यायालय के चक्कर काटते रहे। डां नायक के चलते हम न्यायालय से मुक्त हुए थे। विधायकश्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कहा कि – अगर सारंगढ़ को जिला नहीं बनाएंगे तो मैं विधायक पत्र इस्तीफा दे दूंगी और उनके इस बयान के चलते सारंगढ़ 15 अगस्त को कांग्रेस सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जिला की घोषणा हुई कि – सारंगढ़ बिलाईगढ़ को जिला बनाया जा रहा है ।जिला बनाने में सारंगढ़ के साथ बिलाईगढ़ के हमारे विधायक चंद्रदेव राय का भी अहम स्थान रहा । जिसके चलते सारंगढ़ जिला के रूप में दिखाई दिया ।
बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे ने अपने उद्बोधन में कहा है कि – मैं आपके द्वारा जिला बनाए जाने की लड़ाई को अच्छी तरह से नहीं देखी हूं अपितु सिर्फ समाचार पत्रों में पढ़ी हूं क्योंकि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला की मांग आज की नहीं है , अपितु मैं यह कहना चाहूंगी कि मैं पैदा भी नहीं हुई थी , तब से यहां जिला की यह मांग चल रही है ।भाजपा सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है आज जहां-जहां कांग्रेस विधायक है वहां शासन और प्रशासन के द्वारा पूरी तरह से आंखें बंद कर ली गई है । लड़ने झगड़ने के बाद भी विकास के कार्य नहीं हो पा रहे हैं । सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने सारंगढ़ जिला निर्माण के इतिहास को आमजन के समक्ष रखा । उन्होंने बताया कि – हमें किस तरह से आज शासन और प्रशासन से लड़ना पड़ रहा है । कलेक्टर से मुलाकात होने के बाद भी सारंगढ़ के जन्म दिवस पर उनके द्वारा कुछ ना कर आप अपने की अपनी असहमति जताई । दुर्भाग्य है ऐसे ऐसे अधिकारी इस जिले में बैठे हैं जो सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला की जन्म दिवस को भी मनाने से डर रहे हैं । कार्यक्रम के समापन के दौरान छात्र- छात्राओं की प्रतिभाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वल्पाहार कराया गया । मंच संचालन राजकमल अग्रवाल के द्वारा किया जा रहा था ।