सारंगढ़ के विद्वान अधिवक्ता अनुरोध पटेल के जन्मदिवस रहा एतहासिक
सीनियरों का सम्मान कर के अनुरोध ने जीता सीनियर अधिवक्ता का दिल
वकालत प्रोफ़ेशन में सबसे पुराने फ़ोटो को फ्रेमिंग कर पहुँच बार रूम, सीनियरों ने कहा वास्तव में यह दिन भुला नहीं जा सकता
सारंगढ़!! सारंगढ़ के सबसे पॉपुलर अधिवक्ता अनुरोध पटेल जो कि सोडियल मीडिया में जनहित के मुद्दे को लेकर अपने वीडियो को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहते है! अनुरोध पटेल मोस्ट सीनियर लायर रोहित कुमार के बड़े बेटे है यूँ तो वकालत विरासत में मिला था इनको लेकिन इन्होंने अपने मेहनत के दम वकालत के पेशे में अपना लोहा मनवाया है! 3 सितंबर को अनुरोध पटेल का जन्मदिन था और उन्होंने अपने जन्मदिन को बेहद ख़ास बनाया है जन्मदिन का ख़ासियत कुछ इस प्रकार रहा कि सीनियर के दिलों में घर कर गये! अनुरोध पटेल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सीनियरो का सम्मान करने कार्यक्रम रखा था साथ ही उनके लिए विशेष उपहार स्वरूप शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया साथ ही साथ स्मृति स्वरूप वकालत के सबसे शुरुआती दिनों की यादगार फ़ोटो को फ़्रेमिंग करा कर सीनियर्स के समक्ष रखा फ़ोटो देख सीनियर की भी आखे भर आयी और वे अपने पुराने दिनों को याद करने लगे!
बार रूम में अनुरोध पटेल ने सभी सीनियरों में ऊपर भेट कर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया!
अनुरोध पटेल पटेल जी यह जन्मदिन यह पल एतहासिक है जब भी हम बार रूम के अंदर घुसेंगे और यह यादगार फ़ोटो देंगे तो हमेशा पटेल जी का जन्मदिन याद आएगा, सम्मान के लिए आभार- सीनियर अधिवक्ता पी.एल.आदित्य
प्रिय अनुरोध,
सचमुच आपने अपने जन्मदिन को विशेष बना दिया, आज जिस पवित्र मन से वरिष्ठों का जिस प्रकार सम्मान किया है,सराहनीय है
इस तस्वीर में जान डालकर आपने सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं को एक अमूल्य एवं अनुपम उपहार दिया है।
स्नेह आशीर्वाद के साथ जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई- सीनियर अधिवक्ता भुवन मिश्रा
प्रिय अनुरोध ने आज अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान शाल श्रीफल से करके एक शानदार, यादगार सिनियर्स डे सम्मान समारोह आयोजन किया,बहुत बहुत बधाई साधुवाद आशीर्वाद छोटे भाई तुम जियो हजारों साल- सिनियर अधिवक्ता सतीश थवाइत