विजय भारद्वाज अग्निपथ TODAY -बिग ब्रेकिंग – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत आने वाला सालिहा थाना के थरगांव मे एक दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है जिसमें एक व्यक्ति ने की परिवार के 5 लोगों को हथाउड़ा और टंगिये से मौत के घाट उतार दिया है और हत्यारा खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है इस घटना के बाद गांव मे पसरा सन्नाटा बताया जा रहा है हत्यारा पिथौरा मे बिजली विभाग मे पदस्थ था इस हत्याकांड मे कुल 3 महिला व एक पुरुष एक बच्चा का हत्या हुआ है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है मामला प्रेम प्रसंग का है थरगांव मे पुलिस व फरेंसिक टीम पहुँच रही है वही बताया जा रहा घटना स्थल पर IG भी पहुँच रहें है।