मतदान केंद्रों में पेयजल,स्वास्थ्य, छाया के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 3 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत जिले में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से मतदान कराने के लिए सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं के साथ ही परिसर में मतदाताओं हेतु छाया, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मतदान केन्द्रों में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, वालिंटियर्स की व्यवस्था रखी जाये। कलेक्टर ने मतदान दिवस के दिन स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश देते हुए स्वास्थ्य केन्द्रों को खुला रखने, डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ तैनात रखने, एंबुलेंस की व्यवस्था करने और ओआरएस सहित अन्य दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
मतदान दिवस के दिन आवश्यक तैयारी के संबंध में बैठक लेते हुए कलेक्टर ने एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दिवस के पूर्व मतदान केन्द्रों की सफाई कराने, बिजली एवं फर्नीचर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि किसी भी मतदान केन्द्र में ईवीएम संबंधित खराबी की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित सेक्टर अधिकारी तत्काल ईवीएम को बदलें। जिन मतदान केन्द्रों में अधिक मतदाता हैं, वहां समय पर मतदान कराने हेतु अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये।
कलेक्टर ने गूगल मैप के माध्यम से सभी दलों की व्यवस्था के संबंध में स्थल एवं रूट संबंधी जानकारी दिए। इसके पश्चात वर्तमान में गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग के कहे अनुसार निर्देशित किया कि परिसर में शीतल पेयजल एवं मतदान केन्द्रों के अलावा परिसर में स्कूल एवं आंगनबाड़ी के रिक्त भवनों को खोलकर रखा जाये एवं ग्राम पंचायतों के माध्यम से कुर्सियों की व्यवस्था भी रखी जाये। कलेक्टर ने मतदान दिवस के दिन समय पर मतदान प्रतिशत की रिपोर्टिंग करने, मतदान दलों को सभी सामग्रियों के के साथ पोलिंग किट का वितरण करने, मतदान कर्मियों को रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने, दिव्यांग एवं निःशक्त मतदाताओं को मतदाता रथ के माध्यम से मतदान केन्द्रों तक लाने की व्यवस्था करने, सेक्टर अधिकारियों सहित अन्य ईवीएम परिवहन वाले वाहनों में ट्रैकिंग हेतु जीपीएस लगाने, केन्द्रीय बलों के ठहरने की व्यवस्था करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि मतदान दिवस के दिन अनावश्यक विद्युत आपूर्ति न रोकी जाये।
कलेक्टर ने मतदान दलों कोे सामग्री वितरण तथा वापसी के दौरान निर्धारित काउंटर पर मास्टर ट्रेनर तथा अन्य जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने और समय पर सामग्रियों के वितरण के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दलों को अंतिम चरण का प्रशिक्षण प्रदान करने, पोस्टल बैलेट-ईडीसी को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाने और सीसीटीवी के माध्यम से सुरक्षा का ध्यान रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम खोलने, ईवीएम ले जाने के दौरान वीडियोग्राफी कराने और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचित करते हुए उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संगवारी तथा आदर्श मतदान केन्द्रों में बेहतर व्यवस्था के निर्देश भी दिये। उक्त बैठक में एसडीएम वासु जैन, स्निग्धा तिवारी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, एएसपी कमलेश्वर चंदेल, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल सहित सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी और नोडल अधिकारी, कामिल हक सहित अन्य सेक्टर अधिकारी पुलिस उपस्थित थे।