विजय भारद्वाज अग्निपथ TODAY
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 सितम्बर 2024/ भारत में हमारा गांव शहर सभी शामिल है, यदि हम अपने गांव शहर को साफ कर रहे हैं, मतलब हम देश को साफ कर रहे हैं और भारत को स्वच्छ करने की एक कोशिश के उद्देश्य से आगामी 15 दिनों तक देशव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा।
कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर सीएमओ राजेश पांडेय ने जिला मुख्यालय और नगरपालिका सारंगढ़ में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शहर को स्वच्छ बनाने के लिए तैयारी शुरू की है और 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक कार्यक्रमों का रूपरेखा तैयार किया गया है। 16 सितंबर स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत जिसमें स्वच्छता शपथ, स्वच्छता रैली, कचरा संग्रहण में लगी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना और पौधारोपण किया जाएगा। 17 सितंबर को स्वच्छ इंटर स्कूल प्रतियोगिता स्वच्छ वाल पेंटिंग अंतर्गत निबंध, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता और मैराथन आयोजित होगा। 19 सितंबर को स्वच्छ कार्यशाला अंतर्गत स्ट्रीट वेंडरों को स्वच्छता, यातायात नियमों के पालन एवं वित्तीय सहायता हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एवं पीएम स्व निधि के माध्यम से लोन मेला आयोजित किया
जाएगा। 20 सितम्बर को सार्वजनिक, सामुदायिक शौचालयों की सफाई अंतर्गत निकाय क्षेत्र में आने वाले समस्त सार्वजनिक या सामुदायिक शौचालय में निकाय द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 23 सितंबर से 27 सितंबर तक स्वच्छता लक्षण इकाई में श्रमदान किया जाएगा, जिसके अंतर्गत जलस्रोतों तालाब हैंडपंप इत्यादि के आसपास, पार्क गार्डन, कार्यालय, चिन्हांकित स्वच्छता लक्षित इकाई और खेल मैदान शामिल है। इन श्रमदान किए स्वच्छता लक्षित इकाई का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। 28 सितंबर को कबाड़ से जुगाड की स्थापना अंतर्गत शहर में वॉल पेंटिंग किया जाएगा। 30 सितंबर को समस्त स्वच्छता दीदीयों व सफाई मित्रों हेतु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। 02 अक्टूबर स्वच्छ भारत दिवस को सफाई मित्रों व स्वच्छता के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस पखवाड़ा भर प्रतिदिन किए कार्यों को पोर्टल में एंट्री किया जाएगा