विजय भारद्वाज अग्निपथ TODAY
केसीसी के आवेदनों पर पात्र को शीघ्र लाभ दिलाने कलेक्टर ने दिए निर्देश
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 01 जून 2024/कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने कृषि, सहकारिता, बीज निगम, मार्कफेड की संयुक्त बैठक ली। श्री साहू ने जिले के सहकारी समिति के प्रबंधक और जिले के कृषि विस्तार अधिकारी को कहा कि किसान खरीफ फसल के लिए आवश्यक खाद बीज हेतु केसीसी का उपयोग कर सकते हैं। केसीसी के लिए यदि वे पात्र हैं तो आवश्यक दस्तावेज संबंधित के पास आवेदन प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और समिति प्रबंधक को कहा कि किसी भी पात्र किसान को केसीसी का लाभ मिलना चाहिए। उसके लिए आवेदन प्रस्तुत करते ही सभी शीघ्र कार्य कर उनको केसीसी का लाभ दिलाएं। जिले के ऐसे सभी इच्छुक किसान केसीसी का आवेदन संबंधित को प्रस्तुत कर उसका लाभ ले सकते हैं। बैठक में सहकारी समिति के प्रबंधक और कृषि विस्तार अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर एसडीएम सारंगढ़, परियोजना निदेशक श्री हरिशंकर चौहान, कृषि उप संचालक श्री आशुतोष श्रीवास्तव, मार्कफेड अधिकारी श्री मनोज यादव, सहकारिता सहायक आयुक्त श्री व्यासनारायण साहू उपस्थित थे।