विजय भारद्वाज अग्निपथ TODAY
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 01 जून 2024/भीषण गर्मी और लू से नन्हें बच्चों और आंगनबाड़ी कर्मियों को राहत देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी केन्द्र के संचालन के समय में परिवर्तन किया है। इसके अनुसार अब छत्तीसगढ़ के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन की अवधि सुबह 7 बजे से 9 बजे तक दो घंटे करने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। गर्मी कम होने की स्थिति में 1 जुलाई तक पुनः सुबह 7 बजे से 11 बजे तक कार्य अवधि किया जाएगा और 1 जुलाई के बाद सुबह 9.30 से 3.30 बजे तक किया जाएगा। इस आशय का पत्र मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर से जारी किया गया है।