बरमकेला नगर वासियों की मिली अपार जन समर्थन।
बरमकेला / रायगढ़ लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मेनका देवी सिंह ने शनिवार को बरमकेला नगर में तपती धूप में धुंवाधार जनसंपर्क कर नगर वासियों से आशीर्वाद व वोट मांगते हुए जीत के लिए जोर लगा दिए हैं।चुनाव प्रचार अंतिम छोर पर रह गई है। डॉ मेनका देवी ने पूर्व में किये हुए कांग्रेस सरकार के उपलब्धि एवं सारंगढ़ राज परिवार के पूर्व मंत्री कमला कुमारी के किये हुए कार्य को जनता के बीच रख रहे है।बरमकेला में और भी काम बाकि रह गया है उसे जल्द पूरा करने की बात कहा गया।कांग्रेस की 5 गारंटी को लोगो के बीच बताते हुए कांग्रेस केन्द्र में सत्ता में आते ही हर गरीब परिवार के महिलाओं 8 हजार 333 रुपये,मजदूरों को उचित दर 4 सौ रुपए किसान कर्जा माफ व किसानों के लिए एम एस पी देश मे युवाओं को 30 लाख नॉकरी एवं जातिगत जनगणना जैसे कई वादा कर रहे है। इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सालिकराम नायक, पुष्पा राज सिंह बरीहा ,गोपाल बाघे, राकेश नायक,बंटी साहू,महेश नायक, मनोहर नायक, सत्य निसाद,नवीन इजारेदार,श्रीमन्त भोई, डॉ गौरी ,तिलक नायक, के अलावा सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नगरवासियों ने नगर में जनसम्पर्क किये।