सारंगढ़-बिलाईगढ़, 03 मई 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने दिव्यांग और बुजुर्ग को उनके घर में डाकमत के माध्यम से मतदान सुविधा का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सारंगढ़ के बनियापारा स्थित 85 वर्षीय बुजुर्ग नक्क्षेण केशरवानी के मकान में मतदान दल के कार्यों का अवलोकन किया। मतदान दल ने विधिवत डाकमत से मतदान कराया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी स्वीप हरिशंकर चौहान, तहसीलदार कोमल साहू उपस्थित थे। सारंगढ़ के इस मतदान दल ने बुजुर्ग सुमन केशरवानी, सौरभ केशरवानी, पूजा केशरवानी, बिशनस्वरूप अग्रवाल आदि का होम वोटिंग से मतदान कराया। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) और जिला प्रशासन के द्वारा जिले में 1 और 3 मई को दिव्यांग और बुजुर्गों के सहमति के आधार पर घर बैठे डाकमत से मतदान करने की सुविधा दी गई।