विजय भारद्वाज की रिपोर्ट
कोसीर – शराब परिवहन करते आरोपी के कब्जे से 22.5 लीटर महुआ शराब एवं मोटरसायकल जप्त कर कोसीर पुलिस ने भेजा जेल
गिरफ्तार आरोपी – मनोज कुर्रे पिता छेदुराम कुर्रे उम्र 34 साल साकिन रीवांपार थाना कोसीर जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ.ग.)
मामले का विवरण इस प्रकार है कि जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है जिस पर अमल करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश चंदेल ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारंगढ श्रीमती स्नेहिल साहू ,श्री अविनाश मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सारंगढ के कुशल मार्गदर्शन पर थाना कोसीर पुलिस को दिनांक 26.09.24 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम रीवांपार का मनोज कुर्रे अपने मोटरसायकल बजाज डिस्कवर बिना नंबर वाले से अपने कब्जे में एक बोरी के अंदर अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने हेतु ले जा रहा है कि सूचना पर मौका स्थल ग्राम कलमी मोड पहुंचकर रेड कार्यवाही किया आरोपी मनोज कुर्रे पिता छेदुराम कुर्रे उम्र 34 साल साकिन रीवांपार के कब्जे से 22.5 लीटर हांथ भटठी महुआ शराब एवं मोटरसायकल को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । मामला अजमानतीय प्रकृति का होने से आरोपी को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमृत भार्गव , मप्रआर अंजना मिंज आरक्षक गिरिजाशंकर देवांगन ,धनसाय कुर्रे का विशेष योगदान रहा ।