खनिज विभाग ने सारंगढ़ ब्लॉक के माइनिंग क्षेत्र में की स्वास्थ्य जांच शिविर

विजय भारद्वाज अग्निपथ TODAY

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 6 अगस्त 2024/ माइनिंग क्षेत्र खर्री बड़े में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 104 नागरिकों का जांच किया गया, जिसमें 14 संदिग्ध मरीज पाए गए हैं। कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा 31जुलाई से 06 अगस्त तक खनन प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग एवं क्रशर संचालकों के सहयोग से टीबी स्क्रीनिंग एवं मौसमी बीमारियों के जॉच की गई। किसी भी प्रकार की बिमारी होने से बचाव के विभिन्न प्रकार के उपाय स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया। जिसमें मच्छरदानी का उपयोग तथा गर्म पानी का उपयोग में लाने की सलाह दी गई। मादक द्रव्य पदार्थो का सेवन हानिकारक है, जिसका हमारे शरीर में प्राणघातक असर होता है और इस सेवन के कारण पारिवारिक सदस्य को परिवार से दूर तथा सामाजिक खुशहाल जीवन से भी दूर रखा जाता है।

खनिज विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि क्रेशर में काम के दौरान उचित प्रशिक्षण और उपकरणों के संचालन को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रकार के क्रेशर से परिचित हो। क्रेशर में कार्य करने के दौरान सुरक्षा उपकरणों (ग्लब्स, मास्क, सुरक्षा टोपी आदि) का उपयोग किया जाए, जिससे सुरक्षित जीवन के साथ पारिवारिक सुख का आनन्दमय हो। कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। किसी भी प्रकार के विद्युत संयंत्रों अथवा स्वीच का प्रयोग चप्पल पहन कर करें। कार्य क्षेत्र तथा अपने आस-पास साफ सफाई रखे तथा अन्य साथी को भी जागरुक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *