सारंगढ़-बिलाईगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के पड़ोसी जिला सक्ति में बने मिरौनी बैराज में सिंघनपुर,पासिद घाट में लगातार हो रहे अवैध रेत उत्खनन का कार्य जारी है लगातार समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया के माध्यम से खबरें आ रही हैं जिसे ध्यान में रखते हुए सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर खनन माफियाओं के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है उन्होंने कहा है कि लगातार पोकलेन मशीन एवं हाईवा से परिवहन कर महानदी से अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में आक्रोश की स्थिति है।अवैध उत्खनन से राजस्व विभाग सहित राज्य सरकार को राजस्व क्षति भारी मात्रा में की जा रही है लगातार जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं की गई अतः अवैध रेत उत्खनन में संलिपि दोषियों पर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की जाए साथ ही रेत उत्खनन में लगे मशीनरी को राज सात की भी कार्यवाही की जानी चाहिए।