लक्ष्मीनारायण लहरे की रिपोर्ट अग्निपथ TODAY
कोसीर। कोसीर मुख्यालय के कन्या हाई स्कूल में नव प्रवेशी छात्रा विद्यार्थियों को तिलक लगाकर फूल से स्वागत किया गया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया । कन्या हाई स्कूल की प्राचार्या श्रीमती सीमा मिंज ने नव प्रवेशी विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए बधाई दी और कक्षा में स्वागत किया और शिक्षा के प्रति लगन मेहनत कर पढ़ने की बात की वही कार्यक्रम में पहुंचे कोसीर थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक कुलदीप तिवारी ने सायबर क्राईम और मोबाईल घर में कैसे उपयोग करना है आदि विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी दी । कार्यक्रम में संस्था प्रमुख श्रीमती सीमा मिंज ,निवृत मान शिक्षक थानेश्वर चंद्रा , कौशल्या यादव ,कोसीर थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी , पवन राव , पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे व विद्यार्थी उपस्थित रहे ।