लक्ष्मी नारायण लहरे अग्निपथ TODAY
जीवन से जुड़ी विविध विषयों पर गुर सीखे
सारंगढ़ । राज्य शासन द्वारा आदेशित 10 दिवसीय आयोजित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंद में बच्चों द्वारा उत्साहपूर्वक समर कैंप का प्रतिदिन आयोजन किया गया जिसमें शाला प्रबंधन समिति के सदस्य तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में कैंप शुरू हुआ वही गत दिवस शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को कबाड़ से जुगाड़ , विज्ञान मॉडल बनाना ,पेंटिंग, चित्रकला, फूलों से रंगोली, मेहंदी क्रिकेट , कैरम बोर्ड , शतरंज , योगाभ्यास और प्लास्टिक का उपयोग एवं पर्यावरण संरक्षण वृक्षरोपण इत्यादि गतिविधियों सिखाएं जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिए वहीं शिक्षकों ने बच्चों को अलग-अलग तरह की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दिए वही समर कैंप में संस्था प्रमुख प्रभारी प्राचार्य विशेश्वरी गुप्ता , वरिष्ठ शिक्षक सी.तिर्की , पीतांबर पटेल , छतराम निराला , गंगाप्रसाद मिरि , संगीता मिंज, आरती शुक्ला , रमता भारिया , जेमा भोई , ज्ञानबाई लक्ष्मे , शशिप्रभा पटेल , भारती कोंध, भेखलाल साहू , सत्यम साहू , पूनम महिलाने , जे. पंडा, अलीमा खलखो, दीवान , बबिता सहित बच्चों की सहभागिता उपस्थित रही।
वही 10 दिवसीय समर कैंप में बच्चो ने जीवन जीने के गुर सीखे इस विषय पर क्या कहते है ….प्रभारी प्राचार्य विशेश्वरी गुप्ता ने कहा
10 दिनों में बच्चों ने अपने जीवन से जुड़े सभी पहलुओं को जाना,..अपने जीवन में अनुशासन का महत्व,नैतिक मूल्यों का विकास, जीवन में योग से होने वाले लाभ, महिला सशक्तिकरण, अनुपयोगी वस्तओ का उपयोग,प्रकृति के प्रति प्रेम…आदि सीखे ।