जिला प्रशासन द्वारा सारंगढ़ में किया गया दिव्यांग जनों के लिए विशेष शिविर

विजय भारद्वाज अग्निपथ TODAY-सारंगढ़ बिलाईगढ़, 11 मई 2024/जिला प्रशासन के पहल पर समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से माह के दूसरे शनिवार को दिव्यांगजनों के विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी के प्रमाणीकरण हेतु जिला मेडिकल बोर्ड के विशेषज्ञ चिकित्सक दल द्वारा सिविल अस्पताल सारंगढ़ में
मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिला स्वास्थ्य प्रशासन ने मितानिन के माध्यम से दिव्यांग जनों को शिविर के संबंध में सूचित किया था। “सक्षम शनिवार” की थीम पर इस विशेष शिविर में आए हुए दिव्यांगजनों का आंकलन सह प्रमाणीकरण कराया गया, जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांग और उनके परिजन उपस्थित थे। परिजनों ने जिला प्रशासन के इस शिविर आयोजन की तारीफ की।

सराहनीय योगदान

दिव्यांग शिविर में हड्डी रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश पटेल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मीना पटेल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक अग्रवाल, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनूप अग्रवाल, ऑडियो मेट्री टेक्नीशियन चक्रधर पटेल सहित मेडिकल स्टाफ, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अवधेश पाणिग्रही, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राम लाल सिदार, डॉक्टर बी पी साय का इस शिविर में हमेशा सराहनीय योगदान रहा है।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला मेडिकल बोर्ड शिविर में कुल पंजीयन 120 और यूडीआईडी चिन्हित 117

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला मेडिकल बोर्ड शिविर में कुल पंजीयन 120 और 117 यूडीआईडी चिन्हित हुए। “सक्षम शनिवार” की थीम पर इस विशेष शिविर में आए हुए दिव्यांगजनों का आंकलन सह प्रमाणीकरण अंतर्गत दृष्टि बाधित के 23, अस्थिबाधित 54, मानसिकमंद 02, श्रवणबाधित 20, सिकिल सेल 16, सेरेब्रल पाल्सी 02 के यूडीआइडी जांच किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *