मलाइका अरोड़ा बीते कई सालों से अकेले रह रही हैं. साल 2017 में पति अरबाज से अलग होने के बाद वह अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप में रहीं. वहीं, अरबाज खान ने शूरा से बीते साल शादी कर ली. अरबाज ने पत्नी शूरा और एक्स-वाइफ मलाइका और फैमिली के अन्य सदस्यों संग डिनर पार्टी की.
Source